उझानी( बदायूं)। बरेली मथुरा हाईवे के मंडी तिराहें पर बना मां संतोषी माता के मंदिर के आसपास पानी के निकास की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिसके चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। श्रद्धालुओं द्वारा मुख्य रूप से कई बार नगर पालिका प्रशासन को बताने के बाद भी पानी के निकास की व्यवस्था न हो सकी है इससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते मंदिर के आसपास बने भवनों के स्वामियों ने अपने चबूतरे सड़क तक ऊंचे कर दिए हैं जिससे पानी के निकास का रास्ता बंद हो गया है और आए दिन पानी मंदिर के आसपास सड़क पर जमा हो जाता है। मंदिर के प्रवेश द्वार के पास गंदे पानी के जमा होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है पहले वह गंदे पानी से गुजरे फिर मंदिर पहुंच पाते हैं जिससे उनका मन पूजा में नहीं लगता है। श्रद्धालुओं और नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मां संतोषी माता के मंदिर के आसपास चबूतरो को तुड़वाकर पानी निकास की व्यवस्था बनाएं जाने और गंदे पानी से निजात दिलाने की पुरजोर मांग की है।