उझानी

ग्राम प्रधान के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षा मित्र, कार्रवाई की संस्तुति

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव हरसिंगपुर के प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षा मित्र की मनमानी की शिकायत पर ग्राम सिकन्दराबाद के प्रधान ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें महिला शिक्षा मित्र के पिछले चार दिनों से विद्यालय न आने का खुलासा होने पर प्रधान ने विभाग स्तर पर कार्रवाई की संस्तुति की है।

ग्राम सिकन्दराबाद के प्रधान अश्वनी कुमार ने आज अपने पंचायत के मजरा हरसिंगपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की और स्कूल की व्यवस्थाओं को परखा। ग्राम प्रधान ने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमें महिला शिक्षा मित्र वर्षा रानी पिछले चार दिनों से अनुपस्थित थी। ग्राम प्रधान ने जब अन्य शिक्षकों से पूछा तो वह सही जानकारी न दे पाए अलबत्ता प्रधान को स्कूल से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्षा रानी अपनी मनमानी करती रहती हैं और जब चाहे विद्यालय सूचना दिए गायब हो जाती हैं। महिला शिक्षा मित्र की मनमानी के खिलाफ प्रधान ने कार्रवाई की संस्तुति की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!