उझानी

यूपी नमस्ते की खबर का असर, बमनौसी में शुरू हुआ सफाई कार्य

उझानी,(बदायूं)। बुधवार को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बमनौसी में विशेषकर अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी की न्यूज बेबसाइट यूपी नमस्ते पर खबर प्रकाशित होने के बाद उसका खासा असर हुआ और ग्राम प्रधान ने मजदूर लगा कर गुरूवार को अस्पताल परिसर और अमृत सरोवर पर सफाई कार्य चलवाया। इधर गांव के गलियारों में लगे गंदगी के ढेर न हटवाए जाने पर भाकियू नेता सत्यवीर ने नाराजगी व्यक्त की है।

भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने गांव और अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी का मुद्दा उठाया था जिसे यूपी नमस्ते ने संक्रामक रोग न फैले इसलिए उक्त खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की। बताते है कि खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम प्रधान चेते और उन्होंने गुरूवार को मजदूर लगा कर अस्पताल परिसर की सफाई शुरू कराई। ग्राम प्रधान ने अमृत सरोवर के आसपास भी सफाई अभियान चलवा कर साफ सफाई कराई।

इधर भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा कि अस्पताल और अमृत सरोवर से गंदगी हटवा दी गई लेकिन गांव के गलियारों में व्याप्त गंदगी कब हटवाई जाएगी? भाकियू नेता का कहना है कि गांव के सफाई कर्मी दयाराम की लाहपरवाही के चलते ग्रामीणों को गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है साथ ही गांव में में संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना भी प्रबल हो गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!