उझानी

म्हारे घर में पधारों गजानन……… भजनों पर झूमे भक्त

उझानी,(बदायूं)। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय गणेशोत्सव में पहले दिन भजन संध्या कार्यक्रम आहूत किए गए। भजन कलाकारों ने भगवान श्री गणेश के भजनों की ऐसी रसधार बहाई कि मौजूद भक्त खुद को झूमने से न रोक सके।

नगर के गंजशहीदा स्थित अजय साहू के आवास पर विराजमान विध्नहर्ता प्रभु श्री गणेश को मनाने के लिए भक्तों ने कलाकारों के साथ भजन संध्या की। इससे पूर्व सभी भक्तों ने प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश का पूजन अर्चन किया। पूजा अर्चना के बाद कलाकारों ने म्हारे घर में पधारो गजानन जी म्हारे घर में आदि भजन से शुरूआत की और फिर एक से बढ़ कर एक भजन सुना कर भक्तों को श्री गणेश की भक्ति में ऐसा भाव विभोर किया कि वह खुद व खुद झूमने लगे। कलाकार राजेश राज और महिला भजन गायक कलाकार के अलावा ढोलक, हारमोनियम वादक ने ऐसा संगीत बजाया कि वातावरण गणेशमय हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!