उझानी

ईद उल फितर पर मुस्लिमों ने घरों में पढ़ी नमाज, देश में अमनो चैन और कोरोना के खात्में की मांगी दुआएं

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कोेरोेना संक्रमण के चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया। मुस्लिमों ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों मंे ईद की नमाज अता की और देश में खुशहाली और कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की दुआएं खुदा से की। इस दौरान पुलिस का ईदगाह समेत प्रत्येक मस्जिद पर पहरा रहा।
रमजान के पाक महीने के बाद आने वाले ईद उल फितर का त्यौहार आज बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। मस्जिदों में केवल पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति थी जिसके चलते मुस्लिमों ने अपने घरों में ईद की नमाज अता की और देश की सलामती तथा अमनो अमन व खुशहाली की दुआएं मांगी। देश में व्याप्त कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी के खात्में को बारगाहें इलाही में हाथ फैला कर दुआएं की। नमाज सम्पन्न होने के बाद मुस्लिमों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने लजीज पकवान बना कर एक दूसरे को खिलाएं। ईद पर सुरक्षा व्यवस्था और मस्जिदों समेत ईदगाह पर भीड़ रोकने के लिए सीओ उझानी गजेेन्द्र श्रोत्रिय, उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप पुलिस बल के साथ अपनी निगाह बनाएं रहे और मस्जिदों पर पहरा बैठा दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!