उझानी

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत, एक बार फिर अनाथ हुए छह भाई-बहन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। पांच दिन पूर्व अपने भतीजे के साथ बाइक से मेडीकल कालेज जाते वक्त सड़क हादसे में भतीजे के साथ घायल हुए एक बुजुर्ग की इलाज के लिए सैफई मेडीकल कालेज ले जाते वक्त मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत पर उसके आश्रित छह भाई बहन एक बार फिर से अनाथ हो गए हैं।

गत 23 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरावन नगला निवासी 65 वर्षीय बाबूराम पुत्र चैनसुख अपने भतीजे राजकुमार पुत्र चंद्रपाल के साथ मेडीकल कालेज में भर्ती एक अन्य भतीजे राजू के लिए खाना लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीरनगर गांव समीप हाइवे पर अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाबूराम और राजकुमार घायल हो गए। अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते हैं कि जिला अस्पताल में बाबूराम की हालत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए बरेली ले गए जहां कोई सुधार न हुआ तब वह उसे मेडीकल कालेज इलाज को वापस ले आए। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में बुजुर्ग की हालत खराब होते देख परिजन उसे लेकर गुरूवार की शाम सैफई मेडीकल कालेज जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उसकी मौत हो गई। बताते है कि परिजन उसे जीवित जानकर एम्बुलेंस से अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ आए भाई बहनों ने बताया कि वह छह भाई-बहन है और मृतक उसके ताऊ थे। भाई बहनों ने बताया कि उनके माता पिता की मौत हो चुकी है और उनका लालन पालन उनके ताऊ ने किया था अब वह एक बार फिर अनाथ हो गए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!