जनपद बदायूं

चुनाव सम्बंधी समस्या का सौ मिनट के भीतर होगा समाधान, ग्रामीण मतदान के लिए रहे जागरूक

बदायूं। जिलाधिकारी दीपारंजन ने कहा है कि चुनाव सम्बंधित किसी भी समस्या एवं शिकायत के लिए सीविजिल एप के माध्यम से समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समस्या एवं शिकायत का समाधान सौ मिनट के भीतर समाधान कराया जा रहा है। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रलोभन में न आएं कोई भी व्यक्ति डराता एवं धमकाता है तो उसकी शिकायत अवश्य करें शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

स्वीप कार्यक्रम के तहतत ब्लाक उझानी के ग्राम बसोमा, जजपुरा एवं नौशेरा में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित व जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लाभ बताएं। डीईओ ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिस प्रकार ग्रामीण ग्राम प्रधान को चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हैं उसी प्रकार अन्य चुनावों में भी अपनी भागीदारी निभाएं। प्रथम बार मतदाता बनने वाले सभी व्यक्तियों को बहुत बधाई एवं सभी मतदाता चुनाव के दिन मतदान में बढ़.चढ़कर अपनी भागीदारी निभाए। गांव के बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जिन्हें ग्राम प्रधान नहीं बल्कि विधायक और सांसद कराते हैं इसलिए गांव के विकास के लिए विधानसभा चुनाव में भी उसी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे। विधानसभा में जाकर आपकी समस्याओं को विधायक ही उठाएंगे इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आज ही संकल्प लें कि चाहे चुनाव के दिन कितना भी समय क्यों ना लगे वोट डालकर ही घर जाएंगे। घर की महिलाएं सुबह सबसे पहले वोट डालें उसके बाद आकर खाना बनाएं। सबको वोट डालने निकलने के लिए घर की महिलाओं को पहले स्वयं निकलना होगा और सबको लेकर आएं। डीएम ने कहा कि सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। गांव में शांति का माहौल बनाकर रखें, मतदान के लिए सभी लोग एक दूसरे को जागरूक करते रहे। डीईओ ने कहा कि गीतों को गाते व ढोलक बजाते वोट डालने आएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!