बिल्सी,(बदायूं)। आज विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में भेजे गए प्रेक्षक विवेक शर्मा ने चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश भी दिए ताकि चुनाव के दौरान किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत न होने पाए।
प्रेक्षक ने बिल्सी पहुंच कर नगर पालिका परिषद, महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज, नन्नूमल जैन इंटर कालेज, एनए इंटर कालेज एवं नवीन प्राथमिक स्कूल के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी जायजा लिया। क्षेत्र के सभी अति संवेदनशील बूथों की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए चुनाव से पूर्व क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए जनता को जागरूक करने का प्रयास भी किया जाए। इस दौरान डाण्वसुधा श्रीवास्तव, कोतवाल डीके शर्मा, एसएसआई डीपी सिंह, एसआई राजीव कुमार वर्मा, अजय गिरि आदि मौजूद रहे।