उझानी

बिजली अधिकारी की दो टूक-जिंदा रहो या मरो नही मिलेगी बिजली, किसानों ने घेरा बिजलीघर, बोले-तबाह हुई फसलें

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न मिलने से खेतों में खड़ी फसल की सिंचाई नही हो पाने के कारण फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। परेशान किसानों ने आज बिजलीघर का घेराव कर बिजली दिलवाने की मांग की मगर मौजूद बिजली अधिकारी ने किसानों से दो टूक कह दिया मरो या जिंदा रहो बिजली नही मिलेगी। किसानों का कहना है कि खेतों को पानी न मिल पाने के कारण फसलें तबाह हो चुकी हैं।

गुरूवार को उझानी क्षेत्र के किसान भारी संख्या में विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता का घेराव किया और फसलों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा मंे बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की। किसानों ने घेराव के दौरान कहा कि खेतों में खड़ी मक्का, मैंथा, मूंगफली समेत अन्य फसलों की सिंचाई बिजली न मिल पाने के कारण नही हो पा रही है जिससे उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। किसानों का आरोप है कि वार्ता के दौरान बिजली अधिकारी ने उनसे दो टूक कह दिया कि किसान जिंदा रहे या मरे बिजली नही है तो नही मिलेगी, इस पर किसानों ने कहा कि अगर यही हाल रहा और उनकी फसलें तबाह हुई तो उनके समक्ष जान देने के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। किसानों का कहना है कि पहली बार बनी योगी सरकार ने किसानों को बिजली समेत अन्य समस्याओं से लगातार मुक्ति दिलाई लेकिन दूसरी बार की सरकार में पहले महीने में ही किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया। किसानों का कहना है कि वह योगी सरकार को वोट देकर फंस गए है।
इधर अधिशासी अभियंता राजनाथ यादव ने पत्रकारों को बताया कि बिजली ऊपर से नही मिल पा रही है और पर्याप्त मात्रा मंे बिजली मिली तो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। यहां बता दें कि उझानी से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा भूड़ा भदरौल, असरासी और बुर्रा फीडर को सप्लाई दी जाती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!