उझानीजनपद बदायूं

संविदा कर्मी से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

उझानी, (बदायूं)। उझानी से जुड़ा रिसौली बिजली घर पर तैनात एक संविदा कर्मी से मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर सरकारी काम में बाधा डालने वाले ग्रामीण युवकों के खिलाफ बिल्सी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज यहां बिजली कर्मियों ने सांकेतिक धरना देकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पीड़ित बिजली कर्मी ने अन्य बिजली कर्मियों के साथ बिल्सी थाना पहुंच कर तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उझानी बिजली घर से जुड़े रिसौली बिजली घर पर संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत दुर्गेश पुत्र रधुवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह गत 12 जनवरी को गांव में लगे टावर की खराब बिजली को सही कर रहा था इसी दौरान गांव का ही सुमित, अमित, प्रदीप अपने साथियों के साथ आया और घर की बिजली सही करने की कहने लगा। पीड़ित ने लिखा है कि जब उसने टावर की बिजली सही होने की बात कही तब सभी ने उसे जमकर मारा पीटा जिस पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह बिजली घर पर विभाग का काम निपटा रहा था तभी उक्त सभी फिर पहुंच गए और फिर उसे जमकर मारा पीटा और गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़ित का कहना हैं कि उसने घटना की सूचना विभागीय स्तर पर अवगत कराते हुए बिल्सी पुलिस को सूचना दी मगर पुलिस शांत बैठी रही।

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से खफा बिजली कर्मियों ने गुरूवार का बिजली घर परिसर में पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन-नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरना दिया। बिजली कर्मियों का कहना हैं कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न की तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान रोहित, प्रदीप कुमार, बंटू, शुभम वर्मा, ऐसेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, नरेशपाल समेत बड़ी संख्या में बिजली कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!