उझानी(बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल (पी.जी.) कालेज, उझानी में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत अपने सत्र 2021-22 के स्नातक विद्यार्थियों को कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्यमी विष्णु भगवान अग्रवाल ने विधायक हरीश शाक्य के साथ स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए।
महाविद्यालय परिसर मंे आयोजित स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल और विधायक हरीश शाक्य ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जला कर और माल्यापर्ण कर कराया। इसके उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस अवसर मुख्य अतिथि विधायक हरीश शाक्य और श्री अग्रवाल ने शिक्षा सत्र 2021-22 के लगभग 80 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन और टेबलेटों का वितरण किया। इस अवसर पर दोनों ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान तकनीकि युग है और इसके बिना अब शिक्षा और विकास की कल्पना नही की जा सकती है इसलिए विद्यार्थी सरकार द्वारा तकनीकि शिक्षा में किए जा रहे सहयोग का उपयोग अपनी शिक्षा प्राप्त करने और भविष्य को संवारने के लिए करें।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति के सदस्य अभिषेक अग्रवाल और प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के महत्व और उसकी आवश्यकता के विषय में अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। डा. त्रिवेन्द्रम सिंह ने सभी का आभार जताया। संचालन प्रो. शिशुपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. शिल्पी पाण्डेय, डा. शुचि गुप्ता, श्रीमती आदर्शकान्ता, डा. जितेन्द्र सिंह राणा, सौरभ शुक्ला, मनोज, गौरव माहेश्वरी, दौलत राम, श्रेष्ठ गौर, श्रीमती शालिनी शर्मा, संजीव, जीतपाल, कु. अदिति, कु. मोनिका आदि मौजूद रहे।




