जनपद बदायूं

रोजगार सेवक अपनी मांगों को लेकर सोमवार से शुरू करेंगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

बदायूं। ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा अनदेखी करने से नाराज रोजगार सेवक 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन परिसर में वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 20 दिसम्बर से शुरू करने जा रहे हैं।

एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राष्ट्रीय ग्रामीण योजना सम्मेलन में ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी लेकिन 2 माह बीत जाने के बाबजूद शासनादेश निर्गत नही हुए जिससे ग्राम रोजगार सेवकों में रोष है। उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों की शासन से मांग की गई है हमारी माँगो पूरी की जाए। उन्होंने बताया कि विशाल धरना प्रदर्शन में पूरे जनपद के रोजगार सेवक प्रतिभाग करेगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!