उझानी

मंगलवार को एक बार फिर से चलेगा अतिक्रमण अभियान, सख्ती से लागू होगी साप्ताहिक बंदी

उझानी,(बदायूं)। सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापारियों के साथ बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई और उस पर व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अमल किए जाने पर सहमति बनी।

आज शाम पालिका परिसर स्थित सभागार में व्यापार मंडल से जुड़ेे पदाधिकारियों के अलावा व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा ने बैठक की। बैठक में दोनों पक्षों ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और एक दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में तय किया गया कि नगर में बुधवार की साप्ताहिक बंदी पर व्यापारी पूरी तरह से अमल करेंगे और अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि वह साप्ताहिक बंदी को स्वयं देखेंगे और इसका उल्लंघन करने वाले व्यापारी को अर्थदण्ड से दंडित किया जाएगा। बैठक में एक बार फिर मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सड़कों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा। एसडीएम ने लोनिवि को निर्देश दिया कि वह अभियान के दौरान पालिका कर्मियों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान युवा व्यापारी नेता अभिनव सक्सेना ने मुख्य चैराहें पर लगे सीसीटीवी कैमरे सही कराने की मांग की ताकि कोई भी घटना होने पर अपराधियों का आसानी से पता लगाया जा सके। इसके अलावा व्यापारियों ने उझानी में नो एंट्री जोन लागू करने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अवधेश वर्मा, राजकुमार बंसल, संजीव आजाद, सुरेन्द्र गुप्ता, महेश गुप्ता, विष्णु गोयल, संजीव गुप्ता, अभिनव सक्सेना समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!