जनपद बदायूं

विधिक अधिकार पर आयोजित हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता

बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक सेवा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कालेज में डा. डीएस फौजदार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा डा. प्रवेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में विधिक अधिकार निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आजादी में महिलाओं का योगदान तथा कानून सभ्य समाज का योगदान निबंध के टॉपिक रहे। प्रभारी प्रधानाचार्य रेहाना द्वारा छात्र छात्राओं को प्रकरण से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 विद्यालयों के 58 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में तहसीलदार करणवीर सिंह तथा दुर्गेश कुमार सिंह सीनियर असिस्टेंट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर सरला रानी प्रवक्ता, सुमिता गोला प्रवक्ता तथा पूजा वर्मा सहायक अध्यापक रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शचि गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!