बदायूं। जिले की आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की देर रात उझानी बाइपास पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से शीरा भर कर ले जा रहे एक टैंकर को पकड़ा है। शीरा के कागजात न दिखाने पर टीम ने चालक को मय वाहन और माल के पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में आबकारी विभाग ने टैंकर चालक समेत तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। आबकारी विभाग का दावा हैं कि उझानी के रास्ते शीरा की तस्करी की जा रही थी।
बताते हैं कि आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि पिछले काफी समय से उझानी के रास्ते शीरा की तस्करी का कारोबारा चल रहा है। इस सूचना पर विभाग की टीम ने बुधवार को उझानी में डेरा जमा दिया। बताते हैं कि बीएम हाइवे बाइपास के अम्बेडकर चौराहें के समीप विभाग की टीम ने एक टैंकर को रोका। पूछने पर चालक ने बताया कि टैंकर में शीरा भरा हुआ है। विभाग की टीम ने चालक नरेन्द्र से कागजात मांगे मगर कागजात न होने पर टीम ने शीरा भरे टैंकर को अपने कब्जें में लेकर नरेन्द्र को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।
कोतवाली में चालक नरेन्द्र निवासी चांदपुर जनपद बिजनौर ने बताया कि वह शीरा गजरौला से लेकर आगरा जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने शीरा के कागजात न दिखाने पर चालक नरेन्द्र और ट्रक मालिक कपिल पुत्र रधुराज तथा फैक्ट्री मालिक टीटू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया कि शीरा तस्करी की सूचना विभाग को मिल रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने चालक को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है जबकि दो नामजदों की तलाश में जल्द पुलिस टीमों को भेजा जाएगा।