बदायूं। जिले थाना कादरचौक के गांव गंगापुर खाम के रहने वाले किसान युवक ने सुतिया के समीप पेड़ से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर खाम निवासी 21 वर्षीय शैलेन्द्र पुत्र रक्षपाल का शव कादरचौक गाव की सुतिया के समीप गुरुवार की दोपहर बाद एक पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पुहुंची और शव को उतार कर उसकी शिनाख्त करा परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत पर परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंच गये। युवक के आत्महत्या की वजह अभी साफ नही हो सकी है।




