बदायूं। भाजपा के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत अन्य पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार को जिला अस्पताल में मेडीकल कराया है। पुलिस अब पीडिता के अदालत में बयान दर्ज कराने की तैयारी में है।
पुलिस आज महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां पीड़िता का चिकत्सकीय परीक्षण करवाया। बताते है कि पुलिस पीडिता के अदालत में बयान कलमबंद करवाएगी। यहां बताते चले कि पिछले दिनो एक विवाहित महिला ने भाजपा विधायक हरीश शाक्य समेत तीन लोगों पर उसकी जमीन हड़पने और गैंगरेप का आरोप लगाया था। महिला ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई जिस पर अदालत ने हरीश शाक्य समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश पुलिस को दिये थे।