उझानी(बदायूं)। बरेली कासगंज रेल मार्ग पर उझानी रेलवे स्टेशन से पहले गांव बसौमा के समीप कासगंज जा रही रेलगाड़ी के आगे कूद कर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। रेल गार्ड ने मृतक का शव स्टेशन मास्टर के सुपर्द कर दिया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की अभी शिनाख्त न हो सकी है।
बरेली कासगंज रेल मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब पौने पांच बजे लालकुंआ से कासगंज जा रही पैसिंजर गाड़ी बसौमा गांव के समीप पहुंची इसी दौरान अचानक इंजन के आगे एक आदमी कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि चालक ने गाड़ी रोक कर मृतक के शव को पटरी से बाहर निकाला और मौके पर जुटे ग्रामीणों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया मगर शव की शिनाख्त न हो सकी।
बताते है कि रेल गार्ड ने शव को रेल में रखवा कर उसका मीमों बना कर स्टेशन मास्टर के सुपर्द कर दिया। स्टेशन मास्टर ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।