उझानी

उझानी में ट्रक ने तोड़े विद्युत पोल और तार, सही कराने की जरूरत नही समझ रहा है विभाग, पानी को भी तरसे लोग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के कछला रोड पर गुरूवार की रात अंदर से गुजर रहे तेज गति के ट्रक ने कश्यप पुलिया के समीप बिजली के पोल और तार तोड़ दिए जिससे तीन मौहल्लों के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने टूटे पोल और तारों को सही करने की जरूरत नही समझी है जिससे नागरिकों को अंधेरे के साथ-साथ पेयजल की भी किल्लत होने लगी है इसके बाद भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए मौके पर नही पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात लगभग नौ बजे शहर के अंदर से होता हुआ तेज रफ्तार का ट्रक कासगंज की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक अचानक कश्यप पुलिया के समीप बिजली के पोलों से जा टकराया जिससे पोल समेत तार भी टूट कर नीचे गिर गए जिससे गंजशहीदा, नझियाई और बाजारकला समेत अन्य मौहल्लों के रहने वाले सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। बताते हैं कि नागरिकों ने मौके से ट्रक चालक को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया और बिजली विभाग को इस घटना की सूचना दी। नागरिकों का कहना हैं कि सूचना के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने टूटे पोल और तारों को सही करने का कोई प्रयास नही किया जिससे सैकड़ों घर पूरी रात अंधकार में रहे।

बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक कोई भी बिजली कर्मी या अधिकारी टूटे पोलो को सही कर तार जोड़ने और बिजली सुचारू कराने के लिए नही पहुंचा है। हो रही चर्चाओं को माने तब बिजली विभाग के जेई अमित कुशवाह से कई नागरिकों ने फोन कर बिजली सुचारू कराने के लिए आग्रह किया मगर जेई ने नागरिकों से कहा कि जब ट्रक चालक ने पोल और तार तोड़े है तो उसे वही सही कराएंगा। बताते हैं कि जब नागरिकों ने जेई को बताया कि बिन बिजली पानी भी नही मिल रहा है तब वह बोला इसके लिए पुलिस से बात करों क्योंकि ट्रक थाने में खड़ा हुआ है।

इस मामले में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि ट्रक थाने में नही है अलबत्ता चालक जरूर बैठा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसके लिए बिजली विभाग को सूचना देकर अधिकारी और कर्मियों को बुलाया गया है। बताते हैं कि लगभग 20 घंटे होने जा रहे है इसके बाद भी बिजली विभाग टूटे पोल और तारों को सही कराने के बजाया चुप्पी साधे बैठ गया है जिससे शुक्रवार की देर रात तक बिजली सही होने के आसार नही है। नागरिकों का कहना है कि गुरूवार की रात तो वह अंधेरे में रहे और विभागीय कर्मियों की मनमानी से लगता है कि शुक्रवार को भी अंधेरे में रहना पड़ेगा साथ ही पीने के पानी को भी बूंद बूंद तरसना पड़ सकता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!