उझानी(बदायूं)। नगर के कछला रोड स्थित कश्यप पुलिया के समीप ट्रक द्वारा तोड़े गए बिजली खम्बों और तारों को जब विभागीय स्तर पर लगभग 20 घंटे बाद भी सही न कराया गया तब नागरिकों और मीडिया के लोगों ने जेई से फोन पर टूटे खम्बों और तारों को जोड़ने का अनुराध्ेा करते हुए बिजली सप्लाई सुचारू कराने की मांग की लेकिन अंधेरे और बिन पानी के रह रहे सैकड़ों परिवारों को राहत देने के स्थान पर जेई धमकी पर उतर आया और बोला- बिल कितना जमा करते हो जो बिजली सही और सुचारू चाहिए। इस मामले में जब अधीक्षण अभियंता से बात की गई तब उन्होंने जेई से जानकारी करने की बात कह कर टाल दिया।
गुरूवार की रात करीब नौ बजे कछला रोड पर तेज गति के ट्रक ने बिजली खम्बों को टक्कर मार दी थी जिससे गंजशहीदा, नझियाई और बाजारकला मौहल्ला समेत अन्य स्थानों की बिजली गुल हो गई और पूरी रात नागरिकों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार की सुबह जब नागरिकों को पेयजल की किल्लत हुई तब नागरिकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से सम्पर्क करना शुरू किया। बताते हैं कि जब दोपहर तक कोई बिजली कर्मी या अधिकारी न पहंुचा तब नागरिकों ने बिजली घर में तैनात जेई अमित कुशवाह से सम्पर्क साधा साथ ही मीडिया कर्मियों को भी इसकी जानकारी दी। बताते हैं कि योगी सरकार के सुशासन में जनता की समस्याओं का निराकरण कराने के बजाय जेई अमित कुशवाह धमकी पर उतर आया और बोला- बिजली जलाते हो और बिल जमा नही करते हो ऐसे में बिजली सुचारू रूप से चाहिए। जब नागरिकों ने जेई के बर्ताब पर एतराज जताया तब वह नागरिकों को से बोला बिजली जब सही होगी तब होगी इससे पहले बिल जमा करो।
धमकीबाज जेई के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश फैल गया। नागरिकों ने जिलाधिकारी और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से धमकीबाज जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि अगर कोई भी नागरिक बिल जमा नही करता है तब विभाग की ओर से उसकी बिजली काटी जाए और उससे बिल की वसूली भी की जाए। नागरिकों का यह भी कहना है कि जेई बताएं कि उझानी नगर में किन-किन नागरिकों द्वारा बिजली का बिल जमा नही किया जा रहा है।