उझानी(बदायूं)। नगर के कछला रोड पर ट्रक द्वारा तोड़े गये बिजली खम्बों और तारों को खबर प्रकाशित होने के विभागीय कर्मियों ने आनन-फानन जोड़ कर देर शाम बिजली की सप्ताई को सुचारू कर दिया। करीब 22 घंटे बाद बिजली मिलने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
यहां बताते चले कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे कश्यप पुलिया के समीप तेज रफ्तार के ट्रक ने बिजली पोल को टक्कर मार दी जिससे पोल व तार टूट कर नीचे गिर गये। तार टूटने के बाद तीन मौहल्लों गंजशहीदा, नझियाई, बाजारक्ला की बिजली गुल हो गई और नागरिक पूरी रात अंधेरे में रहे।
बताते है कि शुक्रवार की दोपहर तक जब टूटे तार न सही हुए तब यूपी नमस्ते ब्यूरों ने जेई से जाहित के लिए बात की तब जेई ने नागरिको की समस्या के सुलझाने के बजाय धमकी पर उतर आया और कहने लगा कि तार व खम्बे ट्रक चालक ने तोड़े है वही सही कराएगा फिर बोला बिजली सही चाहिए मगर बिल नही दोंगे। यूपी नमस्ते ने जनता की स्मस्या और धमकीबाज जेई की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की इसके बाद विभाग ने आनन फानन टूटे तार जोड़ कर बिजली सुचारू करा दी।