उझानी

निकाय कर्मियों ने अपनी मांगे न माने जाने पर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध, दिया ज्ञापन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। निकाय कर्मियों की पिछले कुछ सालो से की जा रही मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा निस्तारण न किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक बार फिर से आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसके चलते उझानी नगर पालिका परिषद के कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ईओ को सौंपा।

कर्मचारी महासंघर द्वारा पूर्व में निर्धारित ऐजेण्डा के मुताबिक पालिका कर्मियों ने काली पट्टी बांधी और काम करते हुए अपना विरोध जताया। इस अवसर पर पालिका कर्मियों ने एक बैठक भी की जिसमें अपनी 21 सूत्रीय मांगों वर्ष 2001 तक के दैनिक, वर्कचार्ज और संविदा कर्मियों के विनीयमतीकरण का आदेश जारी करने, लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की वेतन विसंगतियों को दूर कर उसी संवर्ग के भांति पदनाम और वेतन प्रदान करने की मांग दोहराई। इसके अलावा सामूहिक बीमा पालिसी जी एस एलआइसी जो बंद हो गई जिससे नये कर्मियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है को पुनः प्रारंभ किया जाए।

पालिका कर्मियों ने कहा कि मृत संविधा सफाई कर्मियों के आश्रितों को मृतक आश्रित का लाभ दिया जाए। प्रत्येक माह की पांच तारीख को कर्मियों का वेतन और पंेशन देना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को भी दोहराया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तब कर्मचारी महासंघ आंदोलन को बाध्य होगा। इस अवसर पर तौसीफ अहमद, विकास मथुरिया, कमर जावेद, राजकुमार गुप्ता, निखिल मिश्रा, आशीष शर्मा, अर्जुन सागर, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा, संजय गौतम, रितु शर्मा, गौरव आदि अधिशासी अधिकारी से मिले और उन्हें अपनी मांगों का 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!