बदायूं। जिले के संगठन भारतीय किसान संघ की बैठक जिलाध्यक्ष हरवंश पहलवान की अध्यक्षता में उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई जिसमें बिजली की अघोषित कटौती, यूरिया खाद की किल्लत और आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर चर्चा हुई और जिला प्रशासन से किसानों की इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। बैठक में कई पदाधिकारियों का भी मनोयन किया गया।
बैठक में प्रांतीय मंत्री अभिमन्यु प्रताप सिंह ने कहा कि रवी की फसल की बुबाई पूरी हो चुकी है और अब फसल को पानी की आवश्यकता है लेकिन किसानों को जरूरत के अनुसार बिजली न मिलने से फसल सिंचाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष हरवंश पहलवान ने डीएपी खाद के बाद अब यूरिया की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड में किसान यूरिया खाद पाने के लिए सहकारी समितियों पर सुबह से लग जाता है लेकिन उसे जरूरत के मुताबिक यूरिया नही मिल पा रही है जिससे फसलों के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना हो सकती है। बैठक में आए किसानों और पदाधिकारियों ने आवारा पशुओं से होने वाले फसली नुकसान का मुद्दा उठाया।
बैठक में वक्ताओं ने जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण समय रहते नही किया गया तो संघ आंदोलन को बाध्या होगा जिसका जिम्मा जिला प्रशासन का होगा। इस दौरान मनोज कुमार को कादरचौक ब्लाक अध्यक्ष, नंदलाल को मंत्री, अम्बियापुर ब्लाक के लिए दिनेश शर्मा अध्यक्ष, श्याम पाल सिंह मंत्री, उसावा ब्लाक के लिए कमल सिंह अध्यक्ष और विनय श्रीवास्तव को मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में दुष्यंत शर्मा, लायक सिंह वर्मा, मोहित चौहान समेत भारी संख्या में किसान शामिल हुए।