शहर

ब्रेक के बाद बुधवार को होगी डीबीए के वार्षिक चुनाव की मतगणना, प्रत्याशियों को करना पड़ा सात दिन का इंतजार

Up Namaste

बदायूं। गत वर्ष 24 दिसम्बर को सम्पन्न हुए जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव की अधूरी रह गई मतगणना आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसमें शेष रहे पदों और वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। दो पदों और कार्यकारिणी के पदों पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों को सात दिन का लम्बा इंतजार करना पड़ा है।

गत 24 दिसम्बर को सम्पन्न जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एल्डर कमेटी ने उसी दिन मतगणना करा कर अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव प्रकाशन और प्रशासन आदि पदो के परिणाम घोषित कर दिए लेकिन मतगणना में अधिक रात हो जाने के कारण मतगणना को स्थगित कर नये के पहले दिन मतगणना कराने का निर्णय एल्डर कमेटी लिया गया था। इसी के तहत बुधवार को प्रातः 11 बजे से सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष और दोनों सदस्य कार्यकारिणी की मतगणना शुरू होगी और कुछ ही घंटों में सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!