उझानी

आज धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा नींब करौरी महाराज का 25 वां महोत्सव, सम्पन्न होंगे धार्मिक अनुष्ठान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बुधवार को नये साल के उपलक्ष्य में संत बाबा नींब करौरी महाराज का 25 वां महोत्सव भव्यता और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर हवन-पूजन के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे और फिर विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

बाबा नींब करौरी सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंकज वार्ष्णेय ने बताया कि बाबा नींब करौरी महाराज के महोत्सव के वर्ष 2025 में 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं जिससे बाबा के भक्तों ने 25 वां महोत्सव भव्यता और श्रद्धाभाव से मनाने का निर्णय लिया है। पंकज ने बताया कि बुधवार की सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में संत नींब करौरी महाराज की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाएगी और फिर हवन सम्पन्न होगा जिसमें बाबा के भक्त परिवार समेत आहूतियां प्रदान करेंगें। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बज से विशाल भण्डारा शुरू होगा जो देर रात तक चल सकता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!