बदायूं । जिला बार एशोस एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज हुई मतगणना में पुस्तकालय सचिव पद पर अधिवक्ता विश्वनाथ मौर्य ने अपना चुनाव जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ता श्री मौर्य ने कहा कि विधि व्यवसाय में आने वाले युवा अधिवक्ताओं को नये कानून की किताबें उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री मौर्य को 523 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी संजय कुमार 310 मत मिले जिससे श्री मर्य ने 213 मतों से चुनाव जीत लिया। श्री मौर्य की जीत पर उनके समर्थको ने जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विशन मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी अमित वर्मा को 14 मतों से हरा कर चुनाव जीत लिया है। खबर लिखे जाने तक कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना जारी थी।