जनपद बदायूं

खाद को भटक रहे हैं किसान, सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नही

Up Namaste

कुंवर गांव(बदायूं) । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र में साघन सहकारी समिति दुकानों पर सरकारी खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने के प्रति कोई भी अधिकारी गंभीर नही है जिसके चलते निजी खाद बिक्रेता जमकर अपनी मनमानी कर अधिक मूल्यों पर खाद की बिक्री कर रहे हैं।

क्षेत्र के गांव दुगरैय्या ,सिगोई , कुंवरगांव ,असिर्स सहित अन्य स्थानों की सहकारी समितियों पर डीएपी खाद न आने से किसान परेशान हैं। किसानों ने धान की फसल के बाद लाहटा और गेहूं की बुआई शुरू कर दी है जिसमें डीएपी खाद की जरूरत पड़ रही है। सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध न होने के कारण किसान प्राइवेट दुकानदारों से खाद लेने के लिए मजबूर हैं जहां दुकानदार खाद को महंगें दामों में बेचकर कर किसानों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।

इफको डीएपी खाद के एक कट्टे का सरकारी रेट 1350 रुपए है लेकिन दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए किसानों से 1400 रुपए से लेकर 1450 तक वसूल रहे हैं। किसानों का कहना है कि कुछ दुकानदारों ने खाद की किल्लत देखते हुए खाद को महंगे दामों में बेचने के लिए अपनी दुकानों में भंडारण कर लिया है ।जब खाद लेने जाओ और तय दामों में खाद को मांगों तो वह मना कर देते हैं कि खाद नहीं है और दुकानदार कभी कभार ओवर रेट में खाद बेंचते हुए देखे जा सकते हैं।

मजेदार बात यह है यह सब कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी में है लेकिन वह जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं और किसान मूल से अधिक मूल्यों पर प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदने को मजबूर है। सिगोई पर स्थित बनगढ़ साघन सहकारी समिति सचिव सेवाराम का कहना है कि अभी खाद की रैक लगी थी लेकिन हमें खाद नहीं मिल पाई अभी सिगोई सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध होने में एक हफ्ता लग जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!