उझानी

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बाॅलीबाॅल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखया दमखम

उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य अंतरसदनीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के रूबी सदन, इमराल्ड सदन, सैफायर सदन तथा टॉपेज सदन ने सहभागिता की। इमराल्ड सदन ने मैच जीत कर अपना परचम लहरा दिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष मिनोचा ने खिलाड़ियों से परिचय करके कराया। क्रीड़ाध्यक्ष नवी अहमद ने टॉस उछाला। रूबी सदन ने टॉस जीता। पहला मैच सीनियर वर्ग में रूबी सदन व इमराल्ड सदन के मध्य हुआ इसमें इमराल्ड सदन ने मैच 2 सैट से जीता। दूसरा मैच सीनियर वर्ग में सैफायर सदन व टॉपेज सदन के मध्य हुआ जिसमें सैफायर सदन ने मैच 2 सैट से जीता। सीनियर वर्ग का फायनल मैच इमराल्ड सदन व सैफायर के मध्य हुआ इसमें इमराल्ड सदन ने दौ सैट से मैच जीता।

जूनियर वर्ग मे पहला मैच रूबी सदन व इमराल्ड सदन के मध्य हुआ जिसमें इमराल्ड सदन नोक आउट जीता। जूनियर वर्ग में फायनल मैच सैफायर सदन व इमराल्ड सदन के बीच हुआ। इमराल्ड सदन ने यह मैच 25-22 से जीता। विद्यार्थियों ने खिलाड़ियो का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!