बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस मौके पर नरब्रेश सिंह ग्राम करोलिया ने गन्ना की फसल से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने पर जिला गन्ना अधिकारी से आग्रह किया कि गन्ने की फसल की पर्चीयों को ग्राण्ट से समायोजित न करके नीचे से की जाये जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया की इस प्रकार से पर्चीयों नहीं की जा सकती है। देवेन्द्र सिंह ने गन्ने के भुगतान के बारे मे जिला गन्ना अधिकारी से जानकारी चाही जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि 32 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है शेष भुगतान जल्दी ही करा दिया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को रबी फसलों के फसल बीमा की जानकारी देते हुए बताया कि 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रबी फसलों का फसल बीमा करा सकते है। साथ ही यह भी बताया कि पिछले दिनों में ओला वृष्टि व वर्षा के कारण जिन किसान भाई की फसल का नुकसान हुआ है वह कृषक खरीफ फसल बीमा धारक है वह अपनी शिकायत फसल बीमा कम्पनी को कर दे जिससे नुकसान की भरपायी की जा सके।
किसान दिवस में जिलाधिकारी ने पराली ना जलाने के बारे में कृषको को प्रेरित किया गया साथ ही पराली प्लांट दातागंज में पराली की खरीद कर रहा है जबकि प्लांट को पराली पंजाब व हरियाण राज्य से माँग की जा रही है। किसान भाई पराली को प्लांट पर ही ब्रिकी करके उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।




