सहसवान

मजरा तिलक नगला में युवक की हत्या की आशंका

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। जिस स्थान पर युवक का शव मिला वहां खून फैला हुआ नहीं था और लाश को खींच कर लाने के निशान बने हुए थे। पुलिस खींचने के निशानों का पीछा करती हुई नगला वरन के मजरा तिलक नगला में एक झोंपड़ी तक पहुंची। वहां खून पडा हुआ था। वहां एक काली पालीथीन भी पडी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की इसी झोंपड़ी में हत्या की गई। इसके बाद शव को खींच कर लाया गया और पुलिया के पास फेंक दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला का कहना था कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!