बदायूं। जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को फाइनेंस कर्मी बहला फुसला कर अपने साथ संभल जिले में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। युवती की हालत जब गंभीर हो गई तब वह उसे छोड़ कर भाग निकला। किसी सूचना पर पहुंचा युवती का भाई उसे लेकर इस्लाम नगर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती किसी समूह की सदस्य बताई गई है जिसके माध्यम से आरोपी की उससे पहचान हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि नरेन्द्र चौधरी नामक युवक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है और वह लोन की किश्ते लेने उसके यहां आता था जिससे उसकी आरोपी से पहचान हो गई जो आपसी बात-चीत तक पहुंच गई। बताते हैं कि आरोपी नरेन्द्र उसे बहला-फुसला कर संभल जिले के उपनगर बहजोई ले गया और वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात कर डाली। दुष्कर्म के बाद जब युवती को रक्तश्राव होने लगा तब आरोपी उसे छोड़ कर भाग निकला।
बताते हैं कि किसी तरह से मिली सूचना के आधार पर युवती का भाई बहजोई पहुंच गया और पीड़िता को गंभीर हालत में चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पुलिस को सूचना दी मगर चंदौसी पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बताते हैं कि युवती का भाई उसे लेकर इस्लामनगर थाने पहंुचा और पुलिस को तहरीर देकर पूरा वाक्या बताया तब पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस उक्त मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।