उझानी(बदायूं)। रविवार की देर रात बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में बदायूं के दो शिव भक्त कांबर यात्रियों की मौत हो गई। शिव भक्तों की मौत पर उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और परिवहन विभाग कांबर यात्रा मार्ग पर वाहनों विशेष कर बाइकों की रफ्तार पर लगाम नही लगा पा रहा है जो हादसों का सबब बन रहा है।
बदायूं शहर के मौहल्ला जालंधरी सराय निवासी अनिल अपने साथी नेकपुर निवासी अंकित पुत्र नरसिंह के साथ रविवार को रात लगभग साढ़े दस बजे बाइक से गंगा जल लेकर वापस बदायूं लौट रहा था। बताते हैं कि बाइक सवार शिव भक्त उझानी के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज गति की बाइक ने शिव भक्तों की बाइक में सीधी टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप दोनों शिव भक्त सिर के बल सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया वही अनिल को मेडीकल कालेज रैफर कर दिया।
बताते हैं कि मेडीकल कालेज रैफर किए गए अनिल की भी मौत हो गई। दोनों शिव भक्तों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए है।