उझानीजनपद बदायूं

ग्रामीण युवक ने बितरोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ कर छुए विद्युत तार, करंट से झुलसा, हालत गंभीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर शनिवार की शाम बितरोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर अचानक चढ़े एक ग्रामीण युवक ने विद्युत तार पकड़ लिया जिसके चलते वही करंट से बुरी तरह से झुलस गया। इस हादसे पर स्टेशन कर्मियों में हड़कम्प मच गया और एम्बुलेंस के जरिए गंभीर झुलसे युवक को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवक की नाजुक हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज रैफर किया गया है। युवक के भाई ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताया है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी अखिलेश पुत्र चोब सिंह नामक युवक को उसके भाई नेतराम ने बितरोई बाजार से सामान खरीदने के लिए आज शाम भेजा था। बताते हैं कि अखिलेश बितरोई के बाजार में न जाकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और वहां खड़ी मालगाड़ी पर वह चढ़ गया। अखिलेश ने मालगाड़ी पर चढ़ने के बाद ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार को छू लिया। अखिलेश ने जैसे ही तार छुआ वैसे ही वह तेज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और नीचे आ गिरा।

बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर अचानक हुए हादसे से स्टेशन कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों मंे भी हड़कम्प मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने अखिलेश की शिनाख्त कर उसके भाई नेतराम को सूचना दी जिससे वह भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुला कर उसे उझानी अस्पताल भेजा। स्टेशन कर्मियों ने हादसे की सूचना नियंत्रण कक्ष एवं रेलवे पुलिस को दी जिस पर आरपीएफ के दरोगा राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और फिर वह अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हादसे की जानकारी ली। अस्पताल में अखिलेश की हालत नाजुक मानते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। घायल के भाई नेतराम ने बताया कि अखिलेश मानसिक रूप से कमजोर है और वह उसका दो बार इलाज करा चुका है। नेतराम ने बताया कि उसे क्या पता था कि वह बाजार के बजाय मालगाड़ी पर चढ़़ जाएगा। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!