बदायूं। जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बनेई में चोरों ने जींस कारोबारी का बंद घर को खंगाल डाला और घर की अलमारियों और बख्शों में रखे लाखों रुपया कीमती सोने के जेवरात समेत नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया और अपने साथ ले उड़े। चोर खाली बख्शों को गांव के बाहर फेंक गए जिससे ग्रामीणों को चोरी की वारदात की जानकारी हुई। चर्चाओं की अगर माने तब चोर लगभग 80 से 90 लाख रुपया का सोने का जेवरात चोरी कर ले गए है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिले की सबसे बड़ी चोरी की वारदात के बाद पूरे जिले में चोरों की दहशत पैदा हो गई हैं।
गांव बनेई निवासी मुहम्मद हफीज पुत्र जियाउल्ला दिल्ली में जींस का कारोबार करते हैं और वह अधिकतर दिल्ली में रहते है जबकि घर महिलाएं एवं बच्चें निवास करते हैं। बताते हैं कि गृहस्वामी हफीज दिल्ली गए हुए थे जबकि परिवार की महिलाएं गृहस्वामी की पत्नी को दिखाने बरेली के निजी डाक्टर के यहां गई हुई थी जिससे घर में ताला पड़ा हुआ था। बताते हैं कि बंद घर देख कर चोरों ने उसे निशाना बना डाला और किसी तरह से अंदर घुस पर पूरे घर को खंगाल डाला और अलमारियों समेत बख्शों के ताले तोड़ कर उसमें रखा सोने का जेवर समेत नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया और अपने साथ ले गए। बताते हैं कि चोर घर से बख्शों को अपने साथ ले गए और गांव से कुछ ही दूरी पर उसमें से सोने का जेवर निकाल कर बख्शों को गांव के बाहर फेंक कर माल समेत भाग निकले।
बताते हैं कि सुबह गांव के बाहर खाली बख्शें देख कर ग्रामीणों में चोरी की चर्चा हुई तब पता चला कि चोरों ने हफीज का मकान खंगाला है। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना गृहस्वामी और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया वही गांव के बाहर पड़े बख्शों को भी देखा। चर्चा हैं कि चोर हफीज के घर से एक किलों से अधिक के सोने के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। इस मामले में गृह स्वामी के घर न पहुुंच पाने के कारण पुलिस को तहरीर नही दी जा सकी है जिससे यह पता नही चला कि वास्तविक रूप से चोर कितना माल समेट कर ले गए है?। बताते हैं कि परिवार की महिला घर में बड़ी चोरी होने की सूचना पर घर पहुंची और घर के अंदर का हाल देख कर सभी बिलख-बिलख कर रोने लगी।