उझानी(बदायूं)। नगर के बिल्सी रोड पर बुधवार की शाम घर के बाहर खड़ी ईको कार में अचानक आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। कुछ युवाओं ने हिम्मत कर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे हादसा होने से टल गया। कार में आग के कारणों पर चर्चा यह भी थी कि कार मालिक एलपीजी सिलैण्डर से रिफिल कर रहा था इसी दौरान आग लग गई।
नगर के बिल्सी रोड के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी कमल माहेश्वरी पुत्र परमात्मा शरण माहेश्वरी की दो ईको कार उसके घर के बाहर खड़ी हुई थी। बताते हैं कि बुधवार की शाम एक ईको कार में अचानक आग लग गई। कार से धुंआ के बाद जब आग की लपटे उठी तब आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों मंे अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ युवाओं ने हिम्मत कर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताते हैं कि अगर कार आग का गोला बन जाती तो कोई भी हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि दूसरी कार आग की चपेट में न आ सकी।
कार में आग लगने पर चर्चा यह भी हैं कि कार स्वामी अपनी कार में एलपीजी सिलैण्डर से गैस भर रहा था इसी दौरान गैस लीक होने पर कार में आग लगी थी हालांकि कार स्वामी इससे इंकार कर रहा है। यहां बताते चले कि सीएनजी गाड़ियों को छोड़ कर अधिकांश कारें एलपीजी गैस से चलती है और सभी कार मालिक और चालक खुद ही गैस सिलैण्डरों से अपनी कारों में गैस भरते है जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कई कार चालकों का कहना हैं कि यहां कोई भी एलपीजी गैस पम्प नही है जिससे उनके सामने मजबूरी है गैस भरने की।





