उझानी, (बदायूं)। बरेली मथुरा हाईवे स्थित नवीन मंडी स्थल पर धान की आवक बढ़ने से आए दिन जाम लगने लगा है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई जो देर शाम तक बनी रही। इस दौरान बसों समेत अन्य वाहन रेंगते नजर आ रहे और वाहनों में सवार यात्री सिस्टम को कोसते रहे।
इन दिनों धान की फसल हाइवे स्थित नई गल्ला मंड़ी में आ रही है। धान की आवक लगातार बढ़ने से ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या भी बढ़ गई है जिस कारण जाम की स्थिति बनी है। बताते है कि किसानों का धान बिकने के बाद माल की तौल कराने के लिए हाइवे किनारे बने धर्मकांटों पर ट्रैक्टर ट्रालियां जाती है। बताते है कि तौल कराने की आपाधापी में ट्रैक्टर ट्रालियां हाइवे पर अवरोध उत्पन्न कर देते है जिससे मंडी तिराहें हाइवे पर जाम लग जाता है।
बताते है कि गत एक माह से आये दिन जाम लग रहा है इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी है इस के बाद भी जाम पर नियंत्रण पाने का कोई प्रयास नही किया गया यही कारण है कि मंगलवार को सुबह से ही हाइवे पर जाम लग गया। बताते है कि इस दौरान पुलिस ने जाम की स्थिति को देख कर अपने हाथ खडे कर दिये जिससे देर शाम तक वाहन रेंगते दिख रहे थे और वाहनों में सवार यात्री बेहाल होकर सिस्टम को कोस रहे थे। नागरिकों का कहना है कि अभी उझानी मंडी में धान की आवक बढ़ेगी और अगर प्रशासन जाम रोकने के प्रभावी कदम न उठायें तो यात्री और वाहन चालक यूं घंटों का समय बर्बाद करते रहेंगे।