उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन की घोर लाहपरवाही और अनदेखी के चलते नगर के मिल कम्पाउण्ड स्थित नई बस्ती शिव बिहार में पहले से मौजूद पाइप लाइन के बाबजूद नई पाइप लाइन डालने के बाद ठेकेदार ने नवनिर्मित सड़कों को नियमानुसार बनबाने के बजाय उबड़-खाबड़ करके छोड़ दिया है साथ ही बीच सड़क पर भारी मात्रा में वजरपुट डाल दिया है जिससे आवागमन में तो नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है वही दुपहिया वाहन चालक गिर कर चुटैल हो रहे है।
बीते दिनों मिल कम्पाउण्ड की नई बस्ती शिव बिहार में नई पाइप लाइन डाली गई जबकि इस इलाके में पहले से ही पाइप लाइन पड़ी हुई थी। बताते हैं कि नई पाइप लाइन डालने के दौरान नवनिर्मित सड़कों को खोदा गया और जब नई पाइप लाइन पड़ गई तब ठेकेदार ने सड़कों के गड्ढे सही तरीके से बंद कराने के बजाय उल्टी-सीधी ईंटे लगा कर गड्ढ़े तो बंद कर दिए मगर नवनिर्मित सड़के पूरी तरह से उबड़-खाबड़ हो गई जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना हैं कि पाइप लाइन डालने के दौरान नगर पालिका परिषद का एक भी अधिकारी और कर्मचारी ने ठेकेदार की मनमानी देखने की जरूरत नही समझी जिससे अब नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
बताते हैं कि पालिका प्रशासन की शह पर ठेकेदार ने बीच सड़क पर भारी मात्रा में वजरपुट डाल कर छोड़ दिया है जिससे आवागमन लगाताार बाधित हो रहा है वही वजरपुट के ऊपर से होकर निकलने वाले दुपहिया वाहन सवार नागरिक गिर कर चुटैल हो रहे हैं और पालिका प्रशासन टुकर-टुकर देखता हुआ खुश हो रहा है। नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सड़कों सही कराने और बीच सड़क पर पड़ा वजरपुट हटवाने की मांग की है।