Uncategorized

भारी वाहनों ने गड्ढों में बदला साहनपुर-बिसौली सम्पर्क मार्ग, गिरते-पड़ते निकल रहे हैं ग्रामीण

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव साहनपुर का बिसौली से जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग को भारी वाहनों ने गहरे गड्ढों में बदल दिया है। सम्पर्क मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि वह ग्रामीणों और विद्यार्थियों के आवागमन के लायक ही नही बचा है। ग्रामीणों की कई बार सम्पर्क मार्ग के निर्माण की गुहार के बाद भी प्रशासन और लोनिवि सुनने को तैयार नही है जिससे ग्रामीण और छात्र छात्राएं गिरते-पड़ते निकलने को मजबूर हो रहे है।

साहनपुर-बिसौली सम्पर्क मार्ग से पिछले काफी समय से गंगा एक्सप्रेस वे में लगे डम्परों समेत अन्य भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। भारी वाहनों के कारण सम्पर्क मार्ग धीरे-धीरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गहरे गड्ढें बन गए। सम्पर्क मार्ग बर्बाद होने पर ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियां उठानी पड़ी है। बरसात के दिनों में यह सम्पर्क मार्ग तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाता है जिससे ग्रामीण और स्कूल जाने वाले छात्र छात्रा गिरते पड़ते निकलने को मजबूर बने रहे। ग्राम प्रधान भगवानदास समेत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क मार्ग के निर्माण और भारी वाहनों का आवागमन बंद कराने की गुहार लगाई मगर किसी भी अधिकारी ने ग्रामीणों के दर्द को नही समझा जिससे सम्पर्क मार्ग की हालत और भी खस्ता होती चली गई।

इस मामले में जानकारी करने पर ग्राम प्रधान भगवानदास ने बताया कि बिसौली स्थित सोत नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से भारी वाहनों ने साहनपुर होते हुए बिसौली निकलना शुरू कर दिया। प्रधान ने बताया कि साहनपुर सम्पर्क मार्ग कम चौड़ा है जिस पर भारी वाहनों के चलने से हादसे की संभावना बनी रहती है। ग्राम प्रधान भगवानदास ने बताया कि बिसौली-साहनपुर सम्पर्क मार्ग पर गहरे गड्ढें होने के बाबजूद भारी वाहनों का आवागमन बंद नही हो सका है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस सम्पर्क मार्ग पर भारी वाहनों के कारण अक्सर जाम लग जाता है जिससे ग्रामीण कई-कई घंटे जाम में फंसे परेशान बने रहते है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि वह लगभग एक साल से बिसौली में लगने वाले समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं ताकि क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग का निर्माण हो सके मगर किसी भी अधिकारी ने ग्रामीणों के दर्द को नही समझा है अलबत्ता 16 जनवरी को लोनिवि का एक पत्र जरूर मिला जिसमें कहा गया कि जल्द ही साहनपुर बिसौली मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा मगर यह भी न हो सका है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को एक और प्रार्थना पत्र बिसौली में आयोजित समाधान दिवस में दिया है ताकि ग्रामीणों को एक बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सके। ग्रामीणों का कहना हैं कि योगी सरकार किसानों की प्रगति के लिए सम्पर्क मार्गो को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है लेकिन बदायूं में साहनपुर-बिसौली सम्पर्क मार्ग को बदहाल होते देख अधिकारी काफी खुश नजर आते होगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन समेत योगी सरकार से गांव के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने की पुरजोर मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!