हरदोई। प्रदेश के हरदोई जनपद में बिल्हौर-कटरा स्टेट राजमार्ग पर बुधवार की दोपहर एक बाइक सवार को बचाने के लिए डीसीएम चालक द्वारा लिए गए इमरजेंसी ब्रेक ने आटो चालक को भी इमरजेंसी ब्रेक लेने पर मजबूर कर दिया जिससे आटो पलट गया और आटो में सवार छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 11 की मौत हो गई। भीषण हादसे की सूचना पर जिला एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और इस हादसे में घायलो को अस्पताल भेजा वही मृतकों के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने दुख जताते हुए मृतकों एवं घायलो को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिचपुरिया अल्लीगढ़ निवासी रमेश (40) की बहन गीता की मौत मंगलवार देर रात महमूदपुर गांव में हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रमेश बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे थे। रमेश बिल्हौर कटरा मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास वह नर्सरी की तरफ मुड़ने लगे इसी दौरान सामने से आ रही तेज गति की डीसीएम ने बाइक सवार रमेश को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लिए जिससे डीसीएम घूम गई, इसी वक्त विपरीत दिशा से सवारियों से भरा एक आटो आ रहा था और आटो चालक ने जब डीसीएम की स्थिति देखी तभी उसने भी इतने तेज गति से ब्रेक लिए कि आटो नियंत्रण से बाहर हो गया और डीसीएम के समीप पहुंच कर पलट गया। इस हादसे में आटो के परखच्चें उड़ गए और बाइक सवार समेत सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे की भयावता को देखते हुए आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और आटो में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और आटो में फंसे लोगों को निकाला जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत सात की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायलो को बिलग्राम अस्पताल के अलावा हरदोई मेडीकल कालेज भेजा जहां इलाज के दौरान चार घायलो की मौत हो गई। मृतकों में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की इटौली गांव निवासी राजाराम की पत्नी नीलम (60) और उसके भतीजे राकेश की पत्नी राधा (30), राधा की बहन निर्मला (40), मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी माधुरी (37), माधौगंज थाना क्षेत्र के पटियनपुरवा निवासी आलोक की पत्नी सुनीता (35) और पुत्री आशी (11), माधौगंज कस्बे के पटेलनगर पूर्वी निवासी सत्यम कुशवाहा (20), सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा सथरा निवासी विमलेश (17), सांडी थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव की रोशनी (26), उसकी पुत्री वंशिका (1) की पहचान हो गई है।
घायलों में रमेश, माधौगंज थाना क्षेत्र के पहुंतेरा निवासी संजय (37) और उसका पारिवारिक भतीजा आनंद (22) व गुर्रा निवासी बालेश्वर (30) शामिल हैं। रमेश और संजय का इलाज मेडिकल कॉलेज हरदोई में चल रहा है। बालेश्वर का उपचार सीएचसी में चल रहा है। आनंद को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र घटनास्थल व सीएचसी पहुंचे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। डीसीएम और ऑटो के चालक की तलाश पुलिस कर रही है। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। जिलाधिकारी पहले मेडिकल कॉलेज और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद के प्रति आश्वस्त किया।
सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश
बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।
मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे चार-चार लाख रुपये
हरदोई में हुए सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि देने की घोषणा भी की गई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी 11 मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे। इनमें से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जबकि दो- दो लाख रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों को पचास पचास हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है। सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।