उझानी

दसवां संस्कार में खाना बनाते वक्त गैस सिलैण्डर में लगी आग, बाल – बाल बचे परिजन, मौहल्लें मंे मची अफरा तफरी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर की कृष्णा कालोनी में आज दोपहर दसवां संस्कार में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगी देख खाना बना रहे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया मगर जब आग न बुझी तो परिजनों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जहां मौके पर रखा सामान जल कर राख हो गया वही आग की चपेट मंे आने से परिजन बाल बाल बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पूरे मौहल्लें में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के समीप नगर के मौहल्ला कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले सहारा इंडिया के फ्रेंचाइजी मैनेजर रवेन्द्रपाल शर्मा की माता परमेश्वरी देवी का दसवां संस्कार था। दसवां संस्कार में खाना बनाते समय अचानक रेग्यूलेटर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर में आग लगी देख दसवां संस्कार में मौजूद लोगों ने रेता, पानी, गद्दों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गद्दो ने भी आग पकड़ ली। सिलेंडर में आग लगी होने से मौहल्ले में अफरा.तफरी मच गयी और सिलेंडर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस से कांस्टेबिल मौहम्मद आमिलएहोमगार्ड सौदान व पीआरवी 1327 पर तैनात चालक अनुज गौड़, चंद्रशेखर, योगेन्द्र कुमार पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। बाद में लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र बदायूं को दी। सूचना मिलने पर आनन.फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।फायर ब्रिगेड पर तैनात चालक आनंद किशोर, हवलदार महेंद्रपाल सिंह, फायरमैन कौशल, फायरमैन सुरमीन सिंह ने आग लगे सिलेंडर को अग्नि शामक यंत्रों से बुझाकर आग पर काबू पाया। सिलेंडर में आग लगने से किचिन का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौहल्लेवासियों ने बताया कि सिलेंडर में एक घंटे आग लगी रही। गनीमत यह रही कि बराबर में रखे सिलेडर में आग नहीं लग पायी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!