उझानी

पटाखों से लगी घर में आग, आठ लाख का सामान जलकर हुआ खाक

उझानी, (बदायूं) । दीपावली पर छोड़ी गई आतिशबाजी ने एक नागरिक को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। नगर के साहूकारा निवासी मुन्नालाल गुप्ता के घर में दीपावली की रात गिरे राकेट से लगी आग ने पूरे घर को जला कर खाक में बदल दिया। आगजनी में परिजनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। मुन्नालाल का परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है। नागरिकों ने सरकार से पीड़ित मुन्नालाल को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी मुन्नालाल गुप्ता पुत्र हेमराज गुप्ता का परिवार बीती रात दीपावली का पर्व मना रहा था इसी दौरान अचानक एक जलता हुआ राकेट उसके घर में गिरा और वहां रखे दुकान के सामान में आग लग गई। बताते है कि आग ने एकाएक विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक अन्य कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग से मुन्नालाल और उसके परिवार के सदस्य कुछ भी न समझ सके और किसी तरह से सभी ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बताते है कि विकराल आग देख कर मौके पर जुटे नागरिकों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा लगभग आठ लाख रुपया कीमती दुकान का सामान, घरेलू सामान, जेवर, कपड़ा, विस्तर आदि जल कर खाक में बदल चुके थेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!