अपराधजनपद बदायूं

भक्ता नगला में दो गुटों में हुई फायरिंग, तीन की मौत चार गंभीर रूप से घायल, रंजिशन हुआ खूनी संघर्ष

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना जरीफनगर के गांव आरिफपुर भक्ता नगला में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग हुई जिसका परिणाम दो पक्षों के तीन लोगों की मौत के रूप में आया जबकि चार लोग का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। दिल दहलाने वाले इस खूनी संघर्ष की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लेकर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

बताते हैं कि बुधवार को आरिफपुर भक्ता नगला में चुनावी और निजी रंजिश को लेकर दो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और दोनों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ इसके बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें एक महीपाल पक्ष ने तीस वर्षीय रेश्मपाल नामक ग्रामीण की गोली मार कर हत्या कर दी। रेश्मपाल की हत्या की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को हुई वह भी असलाह लेकर मौके पर पहुंच गए और फिर दोनों पक्षों में कई राउण्ड फायरिंग हुई जिसमें दूसरे पक्ष के महीपाल के बेटे जयप्रकाश और भतीजे सतेन्द्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

ताबड़तोड़ फायरिंग में महीपाल, हरिओम और अमर सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण गोलियां लगने से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज भेजा जहां पर हरिओम की हालत नाजुक बताई जा रही है। दिन दहाड़े हुई तीन हत्याओं की सूचना पर पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच के साथ हत्यारों की भी तलाश शुरू कर दी। घटना की सूचना पर एडीजी और डीआईजी के साथ एसएसपी डा. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तिहरें हत्याकांड में दोनों पक्षों की ओर से आठ-आठ लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है। गांव में भारी मात्रा में पुलिस को तैनात किया गया है।
पहले भी हो चुकी हैं हत्याएं
बताते हैं कि दोनों पक्षों में राजनैतिक और निजी रंजिश चल रही है जिसके चलते पहले भी दोनों पक्षों की हत्याएं हो चुकी हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!