उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छात्र-छात्राएं समाज को प्रगति की दिशा दिखाने के लिए कार्य करें।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नीरज रस्तोगी और सूचनाधिकारी नवीन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने अनपढ़ बीबी, बहू की विदा, स्वच्छता का प्रदर्शन और पेड़ पौधे लगाओं आदि का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार गुप्ता ने सात दिनों की शिविर आख्या प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सरनाम सिंह, पंकज नागेन्द्र, सारिका रानी, डा. आरती जैन, डा. शलभा यादव, डा. कुसुम यादव, सुबुही, रूपम रजौरिया, राहुल कुमार, राजीव कुमार, सुदेश उपाध्याय, लालाराम, मुकेश, अमित और दिनेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।