जनपद बदायूं

विभिन्न कक्षाओं के प्रथम सेमस्टर के छात्र छात्राओं का किया भविष्य मार्ग दर्शन

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास, बदायूं में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में वर्तमान सत्र के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनिल कुमार ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य, कैरियर काउंसलिंग, एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के विषय में बताया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने वर्तमान सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आए परिवर्तनों से नवीन छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा एनसीसी की चयन प्रक्रिया एवम कैरियर बनाने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। समारोहक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने विभिन्न प्रकार के समारोह, वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता युवा महोत्सव, शिक्षक- अभिभावक संघ, पुरातन छात्र परिषद एवम एनएसएस के सैद्धांतिक पहलुओं से परिचित कराते हुए उसकी कार्यपद्धति व चयन प्रक्रिया आदि के विषय में बताया।

इस अवसर पर डॉ. राजधारी यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ. राजधारी यादव, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. सारिका शर्मा, डॉ संजय कुमार,डॉ प्रेमचंद,डॉ सचिन राघव, डॉ गौरव कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सरिता यादव, डॉ मितिलेश कुमार सहित बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!