उझानी

पुलिस पूछताछ के बाद घर लौटी युवती की संदिग्धावस्था में मौत, सदमें में आए परिजन

उझानी(बदायूं)। तीन दिन पूर्व पुलिस हिरासत से घर लौटने के बाद दूसरे दिन गांव अल्लापुरभोगी की रहने वाली एक युवती की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवती छात्रा और स्वास्थ्य कर्मी बताई जा रही है। युवती से किस मामले में पूछताछ हुई थी इसका खुलासा न तो पुलिस कर रही है और न ही उसके परिजन, पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि युवती से एक मुकद्दमें में पूछताछ करनी थी।

मृतका 18 वर्षीय सना पुत्री मुंत्याज कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी की रहने वाली है। परिजनों के मुताबिक गत 19 नबम्बर की रात आठ बजे भारी मात्रा में पुलिस कर्मी अचानक उसके घर में घुस गए और उसकी बेटी सना का नाम पूछ कर उसे अपने साथ ले गए। पिता मुंत्याज का कहना है कि उसने पुलिस कर्मियों से पूछा कि किस मामले में पूछताछ करनी है मगर पुलिस कर्मियों ने कोई जबाब नही दिया और सना को अपने साथ लेकर चली गई। पिता का कहना है कि देर रात लगभग एक बजे पुलिस ने सना को उसके सुपर्द कर दिया जिस पर वह सना को लेकर अपने घर लौट आया।

मृतका सना के पिता मुंत्याज का कहना है कि घर आने के बाद सना के अंदर अजीब सा डर बैठ गया और वह गुमसुम हो गई साथ ही उसने खाना पीना तक छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस पूछताछ के दूसरे दिन रविवार की शाम अचानक सना की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते लगभग चार से पांच बजे के बीच उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने बताया कि सना की मौत की सूचना उसने कोतवाली पुलिस को दी और उसके बाद उसे सुपर्दे खाक कर दिया गया। सना अपनी पढ़ाई के साथ साथ बदायूं के लोटस अस्पताल में नर्स के रूप में भी कार्यरत् थी ऐसा उसके परिजनों ने बताया है।

इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उसे उठाया नही गया अलबत्ता किसी मुकद्दमें में पूछताछ के लिए लाया गया और फिर उससे पूछताछ कर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि युवती की मौत के बारे में बताते हैं कि दो दिन बाद उसकी मौत होने की खबर है और वह लड़की डेंगू से पीड़ित थी। पुलिस पूरे मामले से अपना पल्लू छाड़ रही है।

युवती से किस मामले में पूछताछ करनी थी नही बता रही है पुलिस
युवती सना की मौत के बाद पिता मुंत्याज ने बताया कि जब पुलिस कर्मी उसके घर आए ओर सना को ले गए तब उन्होंने और उसके परिजनों ने बहुत पूछा कि किस मामले में उससे पूछताछ की जानी है लेकिन पुलिस ने कुछ नही बताया। पिता का कहना है कि जब उसकी बेटी पुलिस हिरासत से रिहा होकर घर आई तब उसने भी कुछ नही बताया कि पुलिस ने उससे क्या पूछताछ की। पिता ने बताया कि बेटी सना का मोबाइल पुलिस के पास ही है।
हार्ट पेशेंट रह चुकी है सना
पिता मुंत्याज ने बताया कि छात्रा और स्वास्थ्य कर्मी सना को दो साल पहले हार्ट अटैक पड़ा था जिसका इलाज बदायूं में चला था। उसने बताया कि सना को जिस दिन पुलिस ने हिरासत में लिया था उस दिन भी उसका हल्का फुल्का बुखार था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!