जनपद बदायूं

बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को पशुओं के चारे को नावों का साहारा, कई सम्पर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूबे

Up Namaste

बदायूं। गंगा के जलस्तर में पिछले करीब एक हफ्ते से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बिजनौर और हरिद्वार से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में मंगलवार को कुछ कमी आई। मगर कछला में मीटर गेज मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 162.50 मीटर से 164,40 पर रह गया। बिजनौर हरिद्वार से मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नरोरा बेराज से 72,172 बिजनौर से 42918,हरिद्वार से 80,598,क्यूसेक पानी कम छोड़ा गया है इससे फिलहाल गंगा के जलस्तर में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

उफान लेती हुई गंगा की लहरें अधिकांश स्थानों पर गंगा महावा बांध से सटकर बह रही हैं। बांध के उस पार बसे भमरौलिया, वीर सहाय नगला, परशुराम नगला, खागी नगला आदि गांवों में अभी पानी भरने लगा है । कई गांवों के संपर्क मार्ग पानी मे समा गये । खेतों में पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने पशुओं के चारे का संकट खड़ा हो गया है। तहसील प्रशासन और बाढ़ खंड लगातार क्षेत्र में कैंप कर हालातों पर निगाह रखे हुए है। लेकिन ग्रामीणो का कहना था कि अधिकारी गांवों नहीं आते बांध से ही फोटो खिचवाकर चले जाते है। हर साल बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणो की सुनने वाला कोई नहीं वही सरकार की ओर कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। आवागवन के लिये नावों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!