उझानीजनपद बदायूं

खाद्य विभाग ने उझानी में पकड़ी नकली चिली और टैमटो बनाने की फैक्ट्री, पांच सौ लीटर सॉस कराया नष्ट

उझानी(बदायूं)। खाद्य विभाग के अधिकारियों की नगर के मौहल्ला बहादुरगंज में छापामारी के दौरान नकली चिली एवं टैमटों सॉस बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। विभागीय अधिकारियों को इस दौरान मिले लगभग पांच सौ लीटर नकली सॉस को मौके पर ही नष्ट कराया गया है वही मिले 140 पाउचो को सील करने के साथ उनका नमूना लेकर जांच को भेजा है। नकली फैक्ट्री के मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की है इसका अभी खुलासा नही हुआ है।

खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी सीएल यादव के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने एक सूचना के आधार पर नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी पूर्व सभासद महीपाल के घर छापा मारी की और वहां चल रही नकली सॉस बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया। अधिकारियों ने सॉस बनाने के लिए नियमानुसार लाससंस मांगा लेकिन पूर्व सभासद का पुत्र श्रवण दिखा न सका। विभागीय अधिकारियों को मौके पर 480 लीटर चिली एवं टैमटो सॉस खुला हुआ मिला जब अधिकारियों ने उसकी जांच की तो वह पूरी तरह से कैमिकलों एवं मानव शरीर को इसके सेवन पर नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से तैयार कराया हुआ नजर आया जिस पर अधिकारियों ने उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया।

इसके अलावा अधिकारियों को सॉस के 140 पाउच भी बरामद हुए जिन्हें सील करने के साथ चार नमूने भी लिए गए जो जांच को भेजे जाएंगे। बताया जा रहा हैं कि पूर्व सभासद का पुत्र पिछले काफी समय से अपने घर में कैमिकलों के जरिए सॉस बनाने का अवैध कारोबार कर रहा था। बताते हैं कि इससे पूर्व में भी उसके यहां हुई छापामारी में अवैध रूप से नकली सॉस मिल चुकी है। खाद्य विभाग के अधिकाारियों का कहना है कि नकली सॉस बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!