Uncategorized

खाद्य विभाग की टीम ने बदायूं और बिल्सी से भरे विभिन्न्न खाद्य पदार्थो के नमूने, मचा हड़कम्प

Up Namaste

बदायूं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने बदायूं के नवादा चौराहा और बिल्सी नगर में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर छापामारी कर विभन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए और उन्हें जांच को भेज दिया है। टीम ने बिल्सी में मसाला बनाने वाली इकाई परिसर को भी सील कर दिया है।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले बदायूं के नवादा चौराहें पर पहुंच कर विभन्न दुकानों से पनीर, ब्रेड, चाय और खोया के नमूने लिए और उन्हें सील कर जांच के लिए भेज दिया। इसके उपरांत खाद्य विभाग की टीम के अधिकारी बिल्सी पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी, सीओ और पुलिस के साथ लल्लू हलवाई की दुकान से दही और छेना की मिठाई, सौरभ की दुकान से छेना का और भुवनेश किराना से बेसन का नमूना संग्रहित किया और जांच को भेज दिया।

टीम ने खैरी रोड पर बनी मसाला इकाई का भी निरीक्षण किया मगर यहां किसी के न मिलने पर उस परिसर को सील कर दिया। खाद्य विभाग की टीम कि छापे मारी से बिल्सी और बदायूं नवादा चौराहें के दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान चंद्र विजय सिंह, सतेन्द्र कुमार, राजीव, देवकांत, शाहबुद््दीन दोस्त, भूपेन्द्र, शंभू दयाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!