उझानी(बदायूं)। नगर की गौशाला के समीप बने बाजार में आज सुबह दुकान खोलने पहुंची एक महिला को ठगों ने पहले तो बहन बता कर दुकान खोलने से रोका और फिर सम्मोहनपाश कर उससे सोने के जेवरात उतरवा कर दुकान के बैग के साथ लेकर रफूचक्कर हो गए। ठगों की इस वारदात की आसपास के दुकानदारों तक को भनक न लग सकी। पीड़ित महिला ने पुलिस को वारदात की तहरीर दी है। पुलिस इस वारदात को संदिग्ध मान रही है।
नगर की पंजाबी कालोनी निवासी रामौतार की पत्नी श्रीमती सुमन की गौशाला के समीप रेडीमेड की दुकान है। सोमवार की सुबह लगभग दस बजे जब सुमन दुकान खोलने पहुंची और अपनी दुकान खोल रही थी तभी वहां पहुंचे ठगों ने उन्हें अपनी बहन बताते हुए दुकान खोलने से रोक दिया और उनसे बाते करने लगा। सुमन के बेटे नितिन ने मोबाइल पर बताया कि ठगों से जब उनकी मां ने उनसे बात करने की वजह पूछी तभी एक ठग ने उनका सीधा हाथ पकड़ा और घुटने पर हाथ रखा और इसके बाद उनकी मां से डेढ़ तौले की सोने की चेन और छह-छह ग्राम के कुण्डल और अंगूठी उतरवा ली फिर दुकान के बैग के साथ लेकर फरार हो गए। बताते हैं कि ठगों के रफूचक्कर होने के बाद महिला दुकानदार को जब कुछ समझ में आया तो वह उन्हें तलाशने के लिए इधर उधर भटकने लगी लेकिन ठग नही मिल सके। पीड़िता के मुताबिक ठग लगभग डेढ़ लाख रुपया का जेवर ले जाने में सफल हो गए हैं।
बताते हैं कि वारदात से घबराई महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई साथ ही अपने बच्चों को वारदात के बारे में बताया। बताते हैं कि शाम के वक्त पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई और पूरे मामले को संदिग्ध माना। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महिला ने केवल दुकान के बैग के चोरी होने की तहरीर दी है जिस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आदेश दिए है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की वारदात भीड़ वाले इलाके में संभव नही है उन्होंने महिला के साथ हुई वारदात को संदिग्ध माना है।