उझानी,(बदायूं)। नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे फुटबाॅल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फुटबाॅल खिलाड़ियों को जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल और राजन मेंदीरत्ता ने मैडल पहना कर प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत उन्हें प्लेटफार्म देने की है।
इस अवसर पर कोच चांद मिया, इकबाल अहमद, डा. रिजवान अहमद, करन थरेजा, रामदास यादव, धीरेन्द्र प्रताप सोलंकी, मनोज यादव, विश्वेन्द्र प्रताप सिंह, अजीत साहू, अभिमन्यु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।